युवाओं का भविष्य गर्त में डुबो रही नशे की लत: केएल अरोड़ा

0
81

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की सलाहकार समिति की बैठक मंे युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर गहरी चिंता जतायी गयी और युवाओं को जागरूक करने हेतु अभियान चलाकर सामाजिक जागरूकता लाने का निर्णय लिया गया।
माधव नगर स्थित एक सभागार में संपन्न हुयी बैठक में वक्ताओं ने संस्था की प्रगति एवं समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्य किए जाने की रूपरेखा पर चर्चा की। बैठक में सहारनपुर के युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर गहरी चिंता जताते हुए इसे रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। संस्थापक एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष के.एल. अरोड़ा ने कहा कि नशे की लत युवाओं का भविष्य अंधकार के गर्त में डुबो रही है। नशे की रोकथाम के लिए सहारनपुर प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, इस विषय में साथ ही जनता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। पिछले दिनों सहारनपुर में कई प्रकरण संज्ञान में आए हैं, जिनमें कम उम्र के युवा अधिक संख्या में नशे की ओर आकर्षित होकर उसका सेवन कर रहे हैं।
सलाहकार समिति सदस्य स.सुपनीत सिंह ने कहा कि कुछ व्यक्ति रुपयों के लालच में ऐसे पदार्थ युवकों को बेचते हैं, जिससे युवाओं का स्वास्थ्य एवं भविष्य अंधकार मय हो जाता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि यदि उसके संज्ञान में कोई ऐसा स्थान एवं व्यक्ति आता है, जहां पर इस प्रकार कोई पदार्थ बेचा जाता है, तो उसकी शिकायत शीघ्र प्रशासन को करें। सलाहकार समिति के अन्य सदस्यों में रंजन गुप्ता, यशपाल मलिक, कुलदीप धमीजा, के.एल. दावड़ा, सुरेंद्र पाल सिंह, सी.पी. छाबड़ा, नरेश धनगर आदि ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here