ड्रोन से खेतों में आसानी से छिड़काव होगा: जिला कृषि अधिकारी

0
75

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ड्रोन द्वारा स्पे किसानों की प्रगति एवं फसल सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण कदम है। ड्रोन द्वारा कम समय एवं कम लेबर खर्च में बड़े खेतों में भी आसानी से स्प्रेे किया जा सकता है।

जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार आज यहां सिंजेटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ड्रोप स्प्रे से फसलों को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है और अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सिंजेंटा इंडिया प्राइवट लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता नारंग सीड स्टोर द्वारा इसकी शुरूआत की गयी है, जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन चावला, जिला अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड के अधिकारी हरविंदर सिंह, सचिन उपाध्याय, संदीप वत्स, राजकुमार सिंह आदि समेत व्यापारी एवं किसान बंधु शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here