अवधनामा संवाददाता
उरई (जालौन) कस्बा आटा में पानी की समस्या एक विकराल रूप धारण करती जा रही है। आये दिन कोई न कोई समस्या उत्पन्न होने के कारण ग्रामीणों की पेयजल समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रामीणों को पानी खरीदकर अपने कामो को निपटाना पड़ रहा है। जिम्मेदारो को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेन देन नही है।
कस्बा आटा में 17000 की आबादी है। इतनी बड़ी आबादी के पेयजल के लिए आटा इटौरा मार्ग पर जल संस्थान के दो ट्यूबवेल लगे हुए है। इसमे से एक ट्यूबवेल की दो दिन पहले समरसेबिल ट्यूबवेल में ही गिर गई ।जब सुबह ऑपरेटर ने ट्यूबवेल चालू करने गया तब उसे पता चला। इसके बाद उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी ,इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम उठाना मुनासिब नही समझा।
आटा में पेयजल आपूर्ति के दो ट्यूबवेल आये दिन खराब होते रहते हैं कभी कभी पेकिंग फट जाती है। आये दिन कोई न कोई समस्या खड़ी हो जाती है । जिससे ग्रामीणों को अपने रोज के काम छोड़कर पहले पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। कस्बा आटा में लगे हुए हैण्डपम्प खारा पानी देते है। इसीलिए पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल के पानी से पूरी हो रही है।
अवर अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों को बुलवाकर सबमरसेबिल को निकलवाकर पेयजल आपूर्ति को बहाल किया जाएगा।