Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeपेट्रोल पंप पर पानी पीना पड़ा महंगा, युवकों की बेरहमी से की...

पेट्रोल पंप पर पानी पीना पड़ा महंगा, युवकों की बेरहमी से की गई पिटाई

शाहजहांपुर//कोतवाली चौक क्षेत्र के अजीजगंज मे नायरा पेट्रोल पंप पर एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। प्यास बुझाने के लिए पानी पीना तीन युवकों को इस कदर महंगा पड़ गया कि उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। पूरा मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दल सिंह नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ पानी पीने पंप पर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, दल सिंह अपने दोस्तों धीरज और सचिन के साथ नायरा पेट्रोल पंप पर पानी पीने पहुँचे थे। लेकिन वहाँ मौजूद पेट्रोल पंप मैनेजर रीटू सिंह ने न केवल उन्हें अपशब्द कहे, बल्कि अभद्र भाषा में यह तक कह डाला, की पानी पीने का वाटर कूलर तेरे बाप ने लगवाया है क्या।

जब युवकों ने इस अपमान का विरोध किया, तो मामला हाथापाई तक पहुँच गया। आरोप है कि मैनेजर ने अपने सहयोगी रिषभ, मोनू, अमित और सचिन को बुलाया और मिलकर तीनों युवकों की जमकर पिटाई की और लोहे की रॉड से हमला किया गया, साथ ही हाथो पैरों से भी बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान युवकों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पिटाई में दल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी नाक और सिर में गहरी चोट बताई जा रही है। किसी तरह तीनों युवक जान बचाकर मौके से भाग निकले।

जाते-जाते उन्हें यह चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा पंप पर दिखाई दिए तो अंजाम और भी बुरा होगा। उल्लेखनीय है कि इसी पेट्रोल पंप पर कुछ दिन पूर्व कम पेट्रोल देने की शिकायतें भी सामने आई थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इससे सवाल उठता है कि क्या प्रशासन ऐसे पंप संचालकों को खुली छूट दे रहा है, जो ना सिर्फ ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, बल्कि अब प्यास बुझाने को भी अपराध मान बैठे हैं? फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मैनेजर रीटू सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular