सुल्तानपुर, दूबेपुर।नगर से सटा विकास क्षेत्र दूबेपुर के करौंदिया देहात चुनहा कुड़वार हलियापुर मुख्य मार्ग से ओवरब्रिज के प्रारंभ में सफाई कर्मियों की अनदेखी से नालियों के जाम होने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं।जलभराव से राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। सफाई कर्मी का पता नहीं है । महीने भर पूर्व एडीओ दिनेश सिंह को फोटो भेज कर यथास्थिति से अवगत कराया गया था। लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य ही दिखाई दिया।
दो दिन पूर्व भी डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला को जलभराव और उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। थक हारकर आज पुनः डीपीआरओ को साक्ष्य सहित समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि कल ही टीम भेजकर चोक हुई नालियों को साफ कराया जाएगा। अब देखना ये है कि सफाई कर्मी मैदान में उतरते हैं या सिर्फ कागजों पर ही कार्य करते नजर आएंगे।