Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeसुम्मेरा तालाब से पानी निकासी के लिए खुलवाये जा रहे नाले

सुम्मेरा तालाब से पानी निकासी के लिए खुलवाये जा रहे नाले

नाले पर किये गये अतिक्रमण हटवाने के निर्देश

ललितपुर। शासन ने सुम्मेरा तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसी क्रम में ठेकेदार द्वारा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य के मद्देनजर सुम्मेरा तालाब के पानी की निकासी का कार्य आरंभ किया गया। तालाब के पानी की निकासी से मोहल्ला तालाबपुरा की सड़कों पर पानी फैल गया, जिस कारण मोहल्लेवासियों, राहगीरों व स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों सहित मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्या हो रही थी। उक्त समस्याओं से वार्ड पार्षद जगदीश यादव व मोहल्लेवासियों ने ईओ को अवगत कराया गया। मोहल्लेवासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ईओ ने कर्मचारियों के साथ तालाबपुरा पहुंच कर निरीक्षण किया। जहां पाया गया कि तालाब से पानी की निकासी किये जाने पर मोहल्ले की सड़क पर पानी फैल गया था व नालियों पर मोहल्लेवासियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया भी पाया गया। इस दौरान ईओ ने नपा कर्मियों को निर्देशित करते हुए मौके पर ही बंद पड़े नालों व नालियो को खुलवाया। नालों की सफाई के लिए कर्मियों लगाकर नालों की सफाई का कार्य कराया गया एवं नालियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी. से हटाया गया, जिससे कि सुम्मेरा तालाब से पानी की निकासी सुचारू रूप से की जा सके। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद जगदीश यादव, कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक/प्रभारी सफाई निरीक्षक राजेश जैन, राजस्व निरीक्षक आशुतोष, निर्माण लिपिक हबीब खान, नजूल लिपिक सुधीर रावत, अमित कुमार, स्वास्थ्य नायक अजय, स्वास्थ्य नायक मंजीत करौसिया सहित मोहल्लेवासी एवं पालिका के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular