शेर-ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ‘सैम बहादुर’ की आज गुुरुवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों महान विभूतियों को स्मरण कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मानवता की रक्षा और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित, शेर-ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शौर्य, पराक्रम एवं अद्भुत रणकौशल से न केवल मातृभूमि की रक्षा की, बल्कि राज्य का अभूतपूर्व विस्तार किया। लोक कल्याणकारी नीतियों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्होंने फील्ड मार्शल सैम बहादुर को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा 1971 युद्ध के हीरो, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ‘सैम बहादुर’ जी को पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अतुलनीय रणकौशल एवं पराक्रम से 13 दिनों में ही पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। मां भारती के ऐसे साहसिक सपूत का जीवन युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।