कवि और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई और स्वतंत्रता सेनानी श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मध्यप्रदेश के रत्न, व्यंग्य विधा के अमिट हस्ताक्षर, श्रद्धेय हरिशंकर परसाई जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।समसामयिक परिस्थितियों और सामाजिक विषयों पर आपके व्यंगबाण गुदगुदाते हैं। जीवन के झंझावातों में उलझी संवेदनाओं को शब्दों में पिरोकर आपने साहित्य जगत को समृद्ध किया।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने श्याम लाल गुप्त ‘पार्षद’ काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, समाजसेवी एवं अध्यापक, श्रद्धेय श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपकी कृति उत्प्रेरक झंडा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ से आज भी जन-जन में देशभक्ति की पवित्र भावना का संचार होता है। अपने कृतित्व के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।