बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी,समाजसेवी और पत्रकार रहे मौजूद
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय के.विक्रम राव का आज यहां भैंसाकुंड पर राजकीय सम्मान ( गॉड ऑफ़ ऑनर) के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
बैकुण्ठ धाम पर उनके पार्थिव शरीर को बड़े बेटे सुदेव राव ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया।
इससे पूर्व पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए यू.पी. प्रेस क्लब में रखा गया, जहां उनकी पत्नी डॉ. सुधा राव, बेटी विनीता राव और छोटे बेटे विश्वदेव राव तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी और पत्रकार मौजूद थे।यू.पी. वर्किंग जनर्लिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष शिव शरण सिंह और यू.पी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकार संगठनों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके अलावा शोक व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी,केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला,मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना,नंद गोपाल नंदी ,नितिन अग्रवाल,ट्रेड यूनियन नेता उमाशंकर मिश्रा, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान,पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल , समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक राजपाल कश्यप,उत्तर प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित,उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू,अपना दल के प्रवक्ता संजीव सिंह राठौड़,एन.सी.पी. नेता सिराज मेंहदी,इंसराम अली,पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई,हेमंत शर्मा,अमिताभ अग्निहोत्री , अवधेश कुमार,विधायक शलभ मणि त्रिपाठी , आरएलडी नेता अनिल दुबे , विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी,भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह,संपादक टाइम्स आफ इंडिया प्रवीण कुमार, संपादक हिंदुस्तान टाइम्स प्रियांशु मिश्रा,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,एनपीटीआई के अध्यक्ष नजम अहसन,परवेज अख्तर आदि शामिल थे।