सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.आर ए वर्मा के सुपुत्र सुप्रीत वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर दिल्ली फुल मैराथन (42 किमी) को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उनकी फिटनेस, आत्मअनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।डॉ. सुप्रीत वर्मा, जो डॉ. आर. ए. वर्मा के पुत्र हैं, ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। उनके इस नए व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर खेल जगत और स्थानीय जनता में हर्ष व्याप्त है।फुल मैराथन को पूरा करना किसी भी धावक के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, और इसे 5 घंटे 30 मिनट में पूरा करना असाधारण सहनशक्ति और अनुशासन का परिचायक है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से जिले के युवा और खेल प्रेमियों को भी प्रेरणा मिलेगी।उनके इस रिकॉर्ड को लेकर राजनीतिक और खेल जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। समर्थकों ने इसे एक प्रेरणादायक सफलता बताते हुए कहा कि डॉ. सुप्रीत वर्मा ने एक नई ऊंचाई छूकर जिले का नाम रोशन किया है।
डॉ. सुप्रीत वर्मा ने दिल्ली फुल मैराथन 5 घंटे 30 मिनट में पूरा कर रचा नया कीर्तिमान
Also read