अवधनामा संवाददाता (अजय श्रीवास्तव)
ललितपुर(Lalitpur)। भूजल सप्ताह समापन का आयोजन आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड में जल संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य करने के लिए परमार्थ समाज सेवी संसथान के डॉ संजय सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झांसी के ग्राम दुर्गापुर की जल सहेली नीलम झां ने अपने गांव में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यो को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साझा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को पानीदार बनाने के लिए अटल भूजल योजना की तर्ज पर जल संचयन योजना पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही एवं प्रदेश को पानीदार बनाने के लिए आमजन का आवाहान किया। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने बुन्देलखण्ड में काम कर रही जल सहेलियों के काम की प्रशंशा की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के कारण हो रहे जल संकट के सन्दर्भ में चिन्ता व्यक्त की। धरती के बढते हुए तापमान के कारण मानसून के प्रभावित होने से लगातार बढ रहे सूखे के संकट को खत्म करने के लिए जल संचयन और वृक्षारोपण को बढावा देने का आवाहान किया।
भूजल सप्ताह समारोह के अवसर पर देश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद डॉ संजय सिंह ने कहा बुंदेलखंड सूखा प्रभावित क्षेत्र है, विगत कुछ वर्षों में मैंने परमार्थ समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर बुंदेलखंड को पानीदार बनाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए हैं। बुंदेलखंड को पानीदार बनाने का काम वास्तव में इतना महत्वपूर्ण और इतना बड़ा है कि कोई भी एक व्यक्ति या बहुत थोड़े से समय में इसको पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन बुंदेलखंड में ग्रामीण अंचलों में रहने वाली बुंदेलखंड की जल सहेलियों के द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और इन्हीं प्रयासों के माध्यम से बुंदेलखंड को पानीदार बनाने का काम संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ समाज के सहयोग से ही बुंदेलखंड को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, विशेष सचिव नमामि गंगे राजेश कुमार पाण्डे, भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वीके उपाध्याय, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं जल संरक्षण पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनपद ललितपुर की सभी स्वयं सेवी संस्थाओ ने डॉ संजय सिंह की सम्मानित किये जाने पर उनको शुभकामनाये दी है.