Wednesday, August 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarमानसिक रोग से पीड़ित डॉ राशिद का मेडिकल कालेज में समाजसेवी बरकत...

मानसिक रोग से पीड़ित डॉ राशिद का मेडिकल कालेज में समाजसेवी बरकत अली द्वारा कराया जा रहा है इलाज

टांडा अम्बेडकरनगर टांडा नगर के मोहल्ला छज्जापुर निवासी मानसिक रोग से पीड़ित एमबीबीएस डॉक्टर राशिद को आखिरकार वर्षों की भटकन के बाद इलाज की राह मिल गई है। समाजसेवी बरकत अली के अथक प्रयास और आग्रह पर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने डॉक्टरों की विशेष टीम लगाकर इलाज की शुरुआत करवाई है।

मंगलवार को समाजसेवी बरकत अली अपने सहयोगियों के साथ डॉक्टर राशिद को टांडा नगर से लेकर महामाया मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां नगर के ही एक एनजीओ के अध्यक्ष और डॉक्टर राशिद के परिजन बैतूल नूर व फैसुल नूर भी मौजूद रहे। डॉक्टर राशिद को तत्काल मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी वार्ड में बेड नंबर 07 पर भर्ती कराया गया, जहां मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधांशु चन्देल और डॉ. अमित गुप्ता द्वारा इलाज शुरू किया गया।

गौरतलब है कि डॉक्टर राशिद, जो कि 1992-93 बैच के एमबीबीएस डॉक्टर हैं, बीते कई वर्षों से मानसिक अस्वस्थता के चलते सड़कों पर भटक रहे थे। हाल ही में एक वायरल वीडियो में उन्हें बारिश में भीगते हुए देखा गया, जिसके बाद समाजसेवी बरकत अली ने आगे आकर इलाज की जिम्मेदारी ली।इलाज के दौरान मौजूद प्रमुख लोगों में राजू सिंह, हाजी करीम बख्स कलारू, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अजीम, आर.एस. उपाध्यक्ष समेत कई समाजसेवी शामिल रहे। समाजसेवियों की इस पहल से जहां एक डॉक्टर को पुनः सम्मानजनक जीवन की ओर लौटने की उम्मीद जगी है, वहीं क्षेत्रीय जनता ने इस मानवीय कदम की सराहना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular