डा.प्रबल सक्सेना ने रक्तदान कर बचाये प्रसूता महिला के प्राण

0
318

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद में जरूरतमंदों को रक्त की कमी के चलते जब परेशानी उठानी पड़ती है, तब ललितपुर के रक्तदाता जीवन का वरदान लेकर आते हैं। ऐसा ही कारनामा गुरूवार को भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष डा.प्रबल सक्सेना ने कर दिखाया है। उन्होंने जरूरतमंद एक प्रसूता को रक्तदान कर उसके प्राणों की रक्षा की। बताते चलें कि डा.प्रबल सक्सेना धार्मिक, सामाजिक और समसामायिक समाजसेवी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। चाहे फिर से स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर जागरूकता अभियान में बतौर महामंत्री पद पर रहते हुये विभिन्न रचनात्मक कार्य हों या फिर श्रीरामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति में मंत्री पद पर रहते हुये धार्मिक अनुष्ठानों की बात हो। या फिर होम्योपैथी उपचार के लिए खोले हुये क्लीनिक की बात हो, वह जरूरतमंदों का उपचार भी सहज भाव से करते हैं और सदैव प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते है। गुरूवार को सुबह करीब 10.25 विकास श्रीवास्तव ने दूरभाष पर संपर्क किया। विकास श्रीवास्तव ने डा.प्रबल सक्सेना को अवगत कराया कि एक प्रसूता महिला जो कि कई वर्षों बाद प्रसव कराने जिला अस्पताल पहुंची है, उसे रक्त की आवश्यकता है। डा. प्रबल सक्सेना ने क्षण भर भी व्यतीत न करते हुये उसी अवस्था में जिला अस्पताल पहुंच गये और ब्लड बैंक जाकर जांच कराते हुये रक्तदान किया। उनके इस कार्य की राष्ट्रीय टीम द्वारा भी बेहद सराहना की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग के लोगों को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि वह प्रसूता के प्राणों की रक्षा के लिए काम आ सके। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंदजी के आदर्शों का जिक्र करते हुये कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर उन्हें रक्तदान करने का अवसर मिला है, जिससे वह स्वयं को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here