नाबालिक बच्चों से काम कराना डी आर न्यू फैमिली रेस्टोरेंट्स व अलबेला स्वीट्स हाउस को पड़ा महंगा सोनभद्र पुलिस पहुंची                                        

0
154

अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र / दुद्धी दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत सायं लगभग 5:00 बजे डी आर न्यू फैमिली रेस्टोरेंट्स  व अलबेला स्वीट हाउस दुद्धी में अचानक पुलिस दस्ता की टीम ब्लोरो से  रेस्टोरेंट्स व स्वीट हाउस पर पहुंची और काम कर रहे सूत्रों की माने तो नाबालिक 3 बच्चों को अलबेला स्वीट्स हाउस से व डीआर न्यू फैमिली रेस्टोरेंट से दो बच्चों को होटल से उठाकर जिले पर ले गई l जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता अचानक रेस्टोरेंट्स व स्वीट्स हाउस से दुकानदार की मौजूदगी में दोनों स्थानों से 5 बच्चों को उड़ाका दस्ता की भांति गाड़ी पर बच्चों को बैठाया, होटल मालिक नें कुछ पूछना चाहे तो टीम द्वारा बताया गया कि जिले पर होटल मालिक को भेज दे l पुलिस के उक्त कार्रवाई से रेस्टोरेंट्स एवं स्वीट्स हाउस संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई l सूत्रों की माने तो उक्त बच्चे ग्रामीण अंचल के बताए जा रहे l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here