गरीबों के सेहत की बेहतरी के लिए स्व. डॉक्टर इजहार अहमद अजीजी ने निस्वार्थ भाव से काम किया : इश्तियाक अहमद
स्वर्गीय डॉक्टर इजहार अहमद अजीजी के स्मृति में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
मुबारकपुर /आजमगढ़ l रोडवेज पर स्थित कोहिनूर पैलेस में सुबह 10 बजे से फ्री मेडिकल कैम्प स्व: डॉ इज़हार अहमद अज़ीज़ी (कबीर मेमोरियल चैरिटबल हॉस्पिटल) की स्मृति में आयत मैटेर्निटी एव चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के द्वारा शानदार निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जनपद के मशहूर चिकित्सक गरीबों के मसीहा डॉक्टर एम वाई सलमानी ने फीता काटकर किया l जिसमें भारी संख्या में मरीजो ने लाभ उठाया l कार्यक्रम का प्रारंभ स्वर्गीय डॉक्टर इजहार अहमद अजीजी के उस समय के सहयोगी और शुभचिंतकों को साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!
जिसमें वंशराज यादव बलराम यादव मुन्नीलाल कन्हैयालाल आदि थे l इस अवसर पर निशुल्क कार्यक्रम के आयोजन इश्तियाक अहमद अजीजी ने कहा कि मेरे भाई स्वर्गीय इजहार अहमद अजीजी ने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके गरीबों का इलाज किया उस जमाने में गाड़ियां नहीं होती थी, साइकिल से चलकर लोगों के घर तक जाना जाकर इलाज किया करते थे l उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निशुल्क कैंप का आयोजन कर रहे हैं इसका मकसद गरीब कमजोर लोगों के लिए जो अपना इलाज बेहतर तरह से नहीं कर सकते हैं उनका इलाज और जांच अच्छे डॉक्टर की देखरेख में की जाए l आज निशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है जिसका हेल्पलाइन नंबर शीघ्र चालू कर दिया जाएगाl
कार्यक्रम का संचालन हुमायूं कबीर अजीजी ने किया l इस कैम्प में निशुल्क जाँच एवं मेडिसिन दी गयी। कैम्प में ई.सी.जी ,ब्लड प्रेशर , हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर सहित विभिन्न प्रकार की जाँच के साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सम्बंधित निशुल्क परामर्श दिया गया जैसे बच्चों की बीमारियों से सम्बंधित ,नाक ,कान,गला से सम्बंधित महिलाओं से सम्बंधित व दाँत की बीमारियों से सम्बंधित तथा अन्य रोगों के सम्बंधित परामर्श दिया गया।
कैम्प में सैकड़ों लोगों ने निशुल्क जांच एवं मेडिसिन का लाभ उठाया। इस मौके पर डॉक्टर राहिला बानो अजीजी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनके सहयोगी डॉक्टर हिना डॉक्टर जरका कबीर अजीजी ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं को रोगों के बारे में जानकारी दी l इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव एमएलसी गुड्डू जमाली के सहयोगी और समाजसेवी अब्दुल्ला, डॉo अहमद कमाल अजीजी ए सीएमओ, हुमायूँ कबीर अज़ीज़ी उर्फ गोल्डी, डॉक्टर रईस अहमद , डॉ o समीम आसिया डॉ o अशफाक अहमद अजीजी और बुनकर नेता गुफरान अहमद डॉक्टर अहमद जमाल अजीजी सहित क्षेत्र के भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे l