सिद्धार्थनगर। समता मूलक समाज की स्थापना के लिए डाक्टर राम मनोहर लोहिया ने जीवन भर काम किया था। उनके सपने को साकार करने के लिए सीमांत लोहिया बृजभूषण तिवारी ने भी काम किया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव कर रहे है।
उक्त बातें लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राम करन निर्मल ने कहीं। वह रविवार को लोहिया कला भवन सभागार में डाक्टर लोहिया के जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
राजनीति परिवर्तन बिना दलितों एवं पिछड़े वर्ग के समाज की तरक्की नहीं कर सकते है। भाजपा सरकार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं दे रही हैं। निजी करण करके सरकार ने नौकरी को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है। इसी कारण दलितों एवं पिछड़े वर्ग को अब सरकारी नौकरी मिलना सपना बन गया है। भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह औरंबजेब का आगे ला रही है। सपा का पीडीए महात्मा गौतम बुद्ध, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं डाक्टर मनोहर लोहिया के अधूरे सपनों को साकार करने का नारा है। नफरत की आग फैलाने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा तभी लोहिया के समाजवाद का सपना परिपूर्ण होगा। बीजेपी सरकार में सेक्युलर हिन्दू एवं कट्टर हिंदू की लड़ाई चल रही है। जो देश के लिए खतरा है। इससे बचने की जरूरत है। वरना देश धर्म के नाम पर बर्बाद हो जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव व संचालन महा सचिव कमरुज्जमा खान ने किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी, विधायक सैयदा खातून, विजय पासवान, अनिल सिंह, राम मिलन भारती, अनूप यादव, राम सेवक लोधी, जुबैदा चौधरी, विभा शुक्ला, प्रदीप पथरकट्ट, जोखन चौधरी, मोहम्मद जमील सिद्दीकी, रिंधू पासवान, धीरेन्द्र यादव, कमरु जमा खान, जेपी यादव, विजय चौधरी, मोहम्मद हारुन, विष्णु उमर व कलाम सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया।