डॉ. इन्द्रेश कुमार जी हमारे स्वाभिमान एवं भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं : अली ज़फर

0
60

Dr. Indresh Kumar Ji is a symbol of our self-respect and Indian culture: Ali Zafar

लखनऊ विश्वविद्यालय की तारीख में पहली बार स्वाभिमान एवं सदभावना दिवस के रूप में डॉ. इन्द्रेश कुमार जी का जन्म दिन मनाया गया

21 वीं सदी के महान समाज सुधारक राष्ट्रवादी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने वाले नौजवानों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करने वाले मुस्लिमों के राष्ट्रवादी रहबर जनाब डॉ. इन्द्रेश कुमार जी के 72 वें जन्म दिवस को आज लखनऊ विश्वविद्यालय मेंअली ज़फर जाफरी (शोधार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय एवं ज़िला संयोजक मऊ उत्तर प्रदेश )के नेतृत्व में मुस्लिम नौजवान छात्र छत्राओं ने केक काटकर उनका जन्म दिवस स्वाभिमान व सदभावना दिवस के रूप में मनाया तथा नौजवान छात्र छात्राओं ने उनकी लम्बी आयु के लिए दुआएं भी कीं ।

इस मौके पर अली ज़फर जाफरी (शोधार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय ) ने कहा कि हम सब के मार्गदर्शक आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी (भाई साहब) हिन्दुस्तान की वो शख्सियत हैं जो भारत को विश्व गुरु बनाने में महत्त्वपूर्ण किरदार अदा कर रहे हैं, वो न खोने वाली शख्सियत हैं जिनके मार्गदर्शन में हम सब अपने देश की फलाह बहबूदी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी तैयार हैं उनके मार्गदर्शन में हम कभी भी हताश नही होते, हमारा  मनोबल हमेशा ऊँचा रहता है इसलिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता हमेशा कठिन से कठिन कार्यों को करने के लिए तैयार रहते हैं ।आज के दिन हम सब अपने मार्गदर्शक गुरु आदरणीय भाई साहब का जन्म दिन स्वाभिमान एवं सदभावना दिवस के रूप में मनाते हुए अल्लाह ईश्वर भगवान से दुआ प्रार्थना हैं कि मालिक हमेशा उनका साया हम पर कायम रखे, उनको बेहतर स्वस्थ प्रदान करें और उन्हें लम्बी से लम्बी उम्र अता करे एवं समस्त विश्व में उनकी कीर्ति, यश और वैभव चाँद सूरज की तरह चमकती रहे । आखिर में मैं अपनी बात एक पंकित पर खत्म करता हूँ ।

तुम्हारा अज़म सलामत तुम्हारी उम्र दराज़

ज़माना तुमसे बड़ा काम लेने वाला है।।

इस मौके पर मोहम्मद शाबान, हसन अब्बास, रहबर, फैसल , अज़ादार , अनीस , अशफाक , काजिम हुसैन , फैजान अली , हैदर ,क़मरजहाँ, तहसीन, राहिबा,  मोहम्मद हसन आफरीनएवं सैकड़ों की संख्या में BA एवं MA के छात्र छात्राएं शामिल हुए ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here