लखनऊ, अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपत्ति कुमार बैसवारी ने की । मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि सिंह, विशिष्ट अतिथि सुनील अवस्थी एवं पवन कौशाम्बवी रहे।
समारोह का शुभारंभ श्वेता शुक्ला की वाणी वन्दना व प्रवीण पाण्डेय आवारा के कुशल संचालन से हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर बलवंत सिंह को अनागत मार्तंड, श्रीमती श्वेता शुक्ला को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान दिया गया।
समारोह में डॉक्टर अजय प्रसून, प्रवीण पांडेय आवारा, राम राज भारती, संपत्ति कुमार बैसवारी, श्रीमती सुरभि सिंह, श्वेता शुक्ला, सुशील अवस्थी, पवन कौशाम्बी, डॉक्टर बलवंत सिंह, डाक्टर गुर्जर लखनवी, उमा लखनवी, श्रीमती स्वाति पांडेय प्रीत, डॉक्टर मनमोहन बाराकोटी, नमिता सिंह नमी ने अनागत कविताओं, गीत, गजल, मुक्तक, छंदों के काव्य पाठ ने सबका मन मोह लिया।
अंत में संस्था के उपाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय द्वारा धन्यवाद किया गया।
Also read