डा० अर्जुमन्द ज़ैदी को डा० बी आर० अम्बेडकर नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

0
57

डा० अर्जुमन्द ज़ैदी सम्मानित

Dr. Arjumand Zaidi honored with Dr. BR Ambedkar National Award

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। हर वर्ष डा० बी आर० अम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा भारत की कुछ प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों से चयन करके उनको सम्मानित किया जाता है।

इस वर्ष 23 जून 2021 को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन वर्चुअल किया गया।  अवार्ड कमीटी ने लगभग २० प्रतिभाओं को विभिन्न कैटेगरीज में अलग – अलग राज्यों से नामित किया एवं अवार्ड से सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश से डा० अर्जुमन्द ज़ैदी  को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।  डा०  अर्जुमन्द ज़ैदी  पिछले दो दशक से समाज सेवा कर रही है। उन्होने ह्यूमन राइट्स , सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एवं गरीबों की सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया है।  वह एक जानी मानी शिक्षाविद भी हैं और सेंट ज़ेवियर्स कान्वेंट स्कूल की संस्थापक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here