समानता के संघर्ष का डा.अम्बेडकर मेला-2022 का आयोजन 14 अप्रैल को
प्रयागराज : आगामी 14 अप्रैल को बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट। और प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा बाल कलाकारों व समाजसेवी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा उक्त निर्णय सोमवार को दावा और प्रबुद्ध फाउंडेशन के अलोपीबाग स्थित कार्यालय पर प्रबंध कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबन्धक/ सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंग निर्देशक रामबृज गौतम ने की।
संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर आयोजित हो रहे डा. अम्बेडकर मेला-2022 में एक ओर जहां डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन ((दावा) की ओर से जनपद हरदोई में तैनात उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार, प्रयागराज के भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, असि. कमिश्नर वाणिज्य कर केदार नाथ व मिथलेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामस्वरूप, सहायक अभियंता कामिनी कौशल, सहायक अभियंता समरजीता सोनकर, सहायक अभियंता ज्योति प्रकाश सोनकर, सहायक अभियंता विजय कुमार, जूनियर इंजीनियर संतोष चंद्र व जूनियर इंजीनियर मुन्ना कुमार तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार, सहायक अभियंता ऋषिकेश कुमार, रंजीत कुमार तथा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डा. दिनेश कुमार, डा. कमलेश कुमार सोनकर, डा. अशोक कुमार प्रियदर्शी, व सिविल लाइन डिपो के एआरएम सी. बी. राम को डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2020 व 2021 दिया जायेगा तो वहीं दूसरी ओर प्रबुद्ध फाउंडेशन की ओर से बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण संबर्धन व उसके विकास के साथ साथ उसके पुनरस्थापत्य के लिये सतत कार्य कर रहे बाल कलाकारों में प्रज्ञा गौतम, आंचल, रिया, प्रज्ञा रश्मि गौतम, उन्नति राज, पायल तथा इशान्त, श्रेष्ठ, शशि सिद्धार्थ व हर्षराज को प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2020 व 2021 प्रदान किया जाएगा।
एक ओर जहां डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान-2020 व 2021 के लिये प्रत्येक अधिकारी को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र दिया जाएगा तो वही प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2020 व 2021 के लिये प्रत्येक बाल कलाकारों को दो-दो हजार रुपये व सम्मान पत्र दिया जाएगा। कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के प्रकोप और लाकडाउन के चलते विगत दो वर्षों का सम्मान एक साथ दिया जाएगा।