डॉ.अम्बेडकर ने हिन्दू राष्ट्र की लेख व पुस्तकों में की थी वकालत: ठा.सूर्यकांत

0
90

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय संपर्क प्रमुख ठा.सूर्यकांत सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने अपने लेख व पुस्तक में परिष्कृत हिन्दू राष्ट्रवाद की वक़ालत की है, उसके अनुरूप कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
ठा.सूर्यकांत सिंह रविदासी विद्वत परिषद द्वारा बेहट रोड स्थित सभागार में भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज मे यद्यपि जाति उप जाति का प्रावधान है, लेकिन आज के विषय के अनुरूप इनकी विशिष्टता या हीनता से कोई सम्बन्ध नही है। हमारे प्राचीन ऋषि, मुनियांे, उपदेशको आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक नेतृत्व का सदैव वासुदेव कुटुम्बकम मे विश्वास ही सर्वाेपरि रहा है। आज विधर्मी शक्तियां हिन्दू समाज को जातिगत भेदभाव में डालकर देश की एकता अखंडता को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, जिसका समस्त हिन्दू समाज को जाति पंथ पूजा पद्धति आदि से उपर उठकर समरसता के भाव के साथ भारत को अखंड बनाने के लिए कार्य करना होगा। इस अवसर पर संत आनंदमुनि महाराज ने कहा कि आज हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियो का निदान एक मात्र बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारो के अनुसार ही कार्य करके ही किया जा सकता है। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष महंत मदनदास, महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, अश्विनी शर्मा, राजकुमार शर्मा, हर्ष डाबर, रजत गोयल, अपनेश चौहान, राधेश्याम पुन्डीर एडवोकेट, बीर सिंह चौहान, संजूपाल, प्रवेश धवन, प्रदीप ठाकुर, दीपक कश्यप, कुलदीप राणा, धर्मपाल कश्यप, रामपाल कोरी, वीरेन्द्र चौहान, वंश, अभिषेक, राजू कालरा, महंत जगराम दास, महंत धर्मदास, महंत कर्णदास, महंत सरजीतदास, महंत स्वामी कृष्णानंद, महंत सुलतानदास, महंत मांगेरामदास, महंत कवरपाल दास, महंत दयाराम, महंत शेरसिंह दास, महंत जय कुमार दास, महंत सतपाल, रविकांत पंवार, सोमपाल, रणबीर सिंह, हुकम सिंह, सुनील कुमार, मनोज तिवारी, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here