आपदा में स्काउट गाइड करें तन मन से मदद डॉ अब्दुल कादिर

0
31

जौनपुर । पांच दिवसीय स्काउट /गाइड शिविर के   समापन के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त श्री राकेश कुमार मिश्र ने स्काउट /गाइड को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया l शिविर में स्काउट गाइड को आपदा में चिकित्सा हेतु प्रशिक्षण दिया गया उन्हें टोली विधि,टेंट निर्माण,प्रार्थना, झंडा गीत ,प्रतिज्ञा नियम सिद्धांत, सेल्यूट इतिहास ,की जानकारी दी गई l विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को आपदा में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसकी तन मन  से मदद करें l साथ ही यह भी बताया कि शिविर में स्काउट /गाइड को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि किसी की मदद करने योग्य बन सके lशिविर के समापन पर प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने स्काउट गाइड को बताया कि किसी भी आपदा में स्काउट गाइड अपने कठिन परिश्रम और लगन से ही अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं स्काउट /गाइड की ट्रेनिंग प्राप्त करना अपने आप में गर्व का अनुभव कराता है तथा नौकरियों में बोनस अंक भी प्राप्त होता है l पांच दिवसीय शिविर में विद्यालय के स्काउट अध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार यादव, सह स्काउट अध्यापक श्री मोहम्मद जैस, सैयद सलाहउद्दीन,सुशील सिंह ,अनुपम सिंह तथा ट्रेनर अंबुज सिंह एवं खुशबू मौर्य ने  स्काउट /गाइड को प्रशिक्षित किया l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here