10 वीं में आयुष ने 98.6%अंक तो 12 वीं में अदिति ने 97.4%प्राप्त किए
इटावा। सीबीएसई 12वीं एवम 10वीं का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ जिसमे डीपीएस इटावा के होनहार बच्चों ने अपने शानदार परीक्षा परिणाम देखकर खूब खुशी मनाई।विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा अदिति यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन में 97.4%अंको के साथ डीपीएस टॉप किया और डिस्ट्रिक्ट सेकेंड टॉपर भी बनी । 10 वीं में भी छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन वहीं 10 वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयुष कृष्ण यादव ने 98.60%अंको के साथ विद्यालय टॉप किया और वे भी डिस्ट्रिक्ट सेकेंड टॉपर बने।इसी प्रकार विद्यालय के अन्य टॉप 5 छात्रों में आर्यन 97.20% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे और अन्य छात्र सिद्धांत श्रीवास्तव 97%अंको के साथ तृतीय स्थान,विष्णु यादव चतुर्थ और रोहित पाल पांचवे स्थान पर रहे, शिवा यादव ने छंटवा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने 12 वीं और 10 वीं के सभी मेधावियों का विद्यालय में माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया और ऐसे ही कड़ी मेहनत के साथ भविष्य में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा सहित विमलेश कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार यादव,गुंजन निगम, पवन अग्निहोत्री,प्रियांशु गुप्ता,विकास कुमार,रेहान अजीज,रनदीप कौर आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।प्रिंसिपल भावना सिंह ने भी सभी सफल हुए बच्चों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।