डीपीआरओ ने कूड़ा प्रबंधन के लिए चयनित स्थलों का लिया जायजा, दिए निर्देश

0
92

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने शुक्रवार को ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित की ग्राम पंचायत रहरामऊ, बांसा, बड़ागांव एव मसौली में बन रहे कूड़ाघर, नाली, शोकपिट एव अन्य कार्यो का जायजा लिया। तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत रहरामऊ पहुँचे जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने एसएलडब्लूएम तहत बने राजेश नाग के दरवाजे बने शोकपिट , रामनरेश वर्मा के दरवाजे बने सामुदायिक शोकपिट, डॉ0 प्रेमप्रकाश वर्मा के बने लीजपिट एव तालाब के किनारे बन रहे शिल्ट चैम्बर एव ठोस प्रबंधन केंद्र का जायजा लिया इसी क्रम में ग्राम पंचायत मसौली एव बांसा में एसएलडब्लूएम के तहत हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एव कन्सल्टिंग इंजीनियर से रूबरू होते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने कहा कि कार्य मे किसी भी तरह की अनियमिता नही होने चाहिए तथा सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए समय का निर्धारण करे जिससे सभी कार्य समय से पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ कुरेन्द्र पाल, एडीओ पंचायत जानकीराम, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक हर्षित मिश्रा, ब्लाक समन्वयक रमाकांत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा, रामसिंह, मुईन अंसारी, नूर मोहम्मद पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, विकास पांडेय, सियाराम कन्सल्टिंग इंजीनियर नेहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here