डीपीआर तैयार करके शासन को मंजूरी के लिए शीध्र भेजा जाएगा : वीसी

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज को स्मार्ट सिटी के तहत 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने कुंभ के लिए 100 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है। इस बजट से कुंभ के लिए जहां स्थाई विकास कार्य किया जाएगा। वहीं शहर में लाइट मेट्रो चलाने की परियोजना को भी मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है।
प्रयागराज शहर के 2 रूटों पर लाइट मेट्रो का संचालन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द ही लाइट मेट्रो का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। प्रयागराज में मेट्रो का ट्रैक लगभग आठ हजार करोड़ से बनकर तैयार होगा। पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक डीपीआर बनाने के लिए चयनित एजेंसी राइट्स और पीडीए के तकनीकी अधिकारी लाइट मेट्रो को लेकर बैठक करेंगे। सर्वे के बाद डीपीआर राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर लाइट मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रयागराज में दो रूटों पर लाइट मेट्रो के संचालन की तैयारी की जा रही है। पूरामुफ्ती से नैनी तक इसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर होगी। दूसरी रोड फाफामऊ से झूंसी होगा। इसकी दूरी लगभग 17 किलोमीटर होगी। हर दो किलोमीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। शहर में कुल 20 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है।
पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक स्मार्ट सिटी में लाइट मेट्रो की सौगात प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है। इसका संचालन जल्द हो सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बजट आने के बाद काम में तेजी आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ से पहले शहरवासियों को लाइट मेट्रो की सौगात मिलेगी। जिसका लाभ सीधे तौर पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी मिलेगा। इसके साथ ही शहर में भी लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।  लाइट मेट्रो का संचालन शुरू होने से ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिल सकेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here