अवधनामा संवाददाता
ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर पैनल वितरण किया गया
कुशीनगर। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग अभिकरण द्वारा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर पावर पैक विकास खण्ड खड्डा के ग्राम शिवपुर, नारायणपुर, हरिहरपुर, मरिचहवाँ (वसंतपुर) के स्थापना का उद्घाटन समारोह सांसद विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक और जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। पहले लकड़ी के चूल्हे पर लकड़ी चुनकर खाना बनाया जाता था जिसमें धुँए होने की वजह से बीमारियां होती थी, किंतु उज्जवला योजना के माध्यम से गैस उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों का अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता मिली। आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क योजना आदि की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा की छात्र व्यापारी सब को आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य किया गया। उन्होनें कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा सुशासन देने का कार्य किया गया, गुंडाराज का खात्मा, महिला गरीबों को अधिकार देने का काम किया गया। उन्होनें कहा कि देश और दुनिया के किसी भी मंच पर उत्तर प्रदेश की गणना में अब कुशीनगर की गणना होगी। उन्होनें कहा कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हुई। मेडिकल कॉलेज की स्थापना कुशीनगर की धरती पर हो रही है। सांसद ने कहा कि आज आयोजित चौपाल के माध्यम से गांव में ऐतिहासिक कार्य किया गया है। यहां अन्य योजनाएं भी बहुत जल्द ही प्रारंभ होंगें। सांसद ने कहा कि दिखावे का प्रयास सफल नहीं होता जबकि इमानदारी पूर्वक किया गया प्रयास विफल नहीं होता। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सुदूर गांव विकास के क्षेत्र में कहीं से पीछे ना हो इसी परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा की पिछले सप्ताह कैंप आयोजित कर आधार सीडिंग आदि का कार्य किया गया था। आधार सीडिंग का कार्य अगले सप्ताह पुनः किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए तथा लाभार्थियों को सोलर पैनल का भी वितरण किया गया।