अवधनामा संवाददाता
सदर तहसील क्षेत्र के महेवा गांव का मामला
गांव में ही लोग फसल पराली जलाए थे दोपहर में लगी चिंगारी से आग
लगभग नौ घरों के घर गिरस्ती जलकर हुई खाक
आधे दर्जन लोगों के खड़ी गेहूं की फसल चलकर खाक
छे दमकल वाहन के पानी से ग्रामीणों के मदद से बुझाई गई आग
सोनभद्र/ब्यूरो। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमगाई में मंगलवार दोपहर बाद खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग आज देखते ही देखते बेकाबू होकर आसपास के दर्जनों कच्ची बस्तियों में पकड़ ली जब तक ग्रामीण जुड़ पाए तब तक लगभग दर्जनों लोगों के कच्चे मकान व आधे दर्जन किसानों के 12 बीघा गेहूं के फसल जलकर हुई खाक।
वहीं ग्रामीण किसान पवन शुक्ला ने बताया कि आसपास के दो तीन किसानों के लगभग 12 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई उपरांत आज इतनी तेज थी कि पास में मौजूद बस्ती में मोतीलाल काशी मथुरा गोपाल अनिल राधेश्याम पप्पू रविंदर सहित अन्य लोगों के कच्चे मकान जलकर हुई खाक वही ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग को फोन कर आग बुझाने में लगे वही श्री शुक्ल ने बताया कि लगभग छे दमकल वाहन वह ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा अपने खेत की पराली बीते दिन जलाए हुए थे कि उसकी आज दोपहर में अचानक खेतों व घरों में लग गई जिससे घर की रास्ते सहित खड़ी गेहूं की फसल लाखों की जल कर ख़ाक हो गई। इस संदर्भ में सदर एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि मामले में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया जिस पर तहसीलदार कानून को लेखपाल को मौके पर भेज दिया गया है सभी पीड़ितों के संबंध नुकसान का जायजा लेकर सभी को मुआवजा के लिए अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।