अवधनामा संवाददाता
हजारों के जले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार
कसया थाना क्षेत्र के रतन पट्टी गांव का मामला
कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। जिसके चलते घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। विभागीय जिम्मेदार इस घटना में ग्रामीणों के लापरवाही को साबित करने में लगे है।
पुरा मामला कसया क्षेत्र के रतन पट्टी मुड़ेरा का है जहां ग्रामीणों ने बताया की रविवार की शाम अचानक पुरे गांव में लगे घरों में विद्युत उपकरण जलने लगा ग्रामीण अभी कुछ समझते तभी सभी उपकरण धू-धू कर जल उठा वही गांव का ही चालिस वर्षीय युवक घर का एनसीबी बंद करने गया तभी अचानक तार में दौड़ रही हाई बोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण युवक को लेकर सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र कसया ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग से बार बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर को जेई द्वारा नहीं बदला जा रहा जिसके चलते सैकड़ों घरों में विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गया। वही एक युवक की मौत हो गई वहीं अपने इस लापरवाही से विभाग पल्ला झाड़ रहा हैं। वहीं ग्रामीणों की मांग हैं की लापरवाही करने वाले विद्युत कर्मचारीयों पर कार्रवाई की जाय जिससे आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही घरों में जले विधुत उपकरणों की हुई क्षतिपूर्ति ग्रामीणों को दी जाय। अब देखने वाली बात होगी कि उच्च अधिकारी इस पुरे मामले पर किस तरह की कार्रवाई कर रहें। इसी तरह विद्युत विभाग की लापरवाही से लोग मौत के काल के काल में समाते रहते हैं। जिन लोगों के घरों में विद्युत उपकरण जले हैं विनोद मनोज सिंह, संजय सिंह, अरुण सिंह, रामकिशन सिंह, त्रिलोकी, सुदर्शन, गणेश सिंह, राजेश सिंह, विवेक सिंह, पतिराज शर्मा, सकीना, अभिमन्यु, ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, प्रभु सिंह, उदय मानसिंह सहित दो दर्जन से अधिक घरों में विद्युत उपकरण जल के खाक हो गए हैं।
विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि कटिया लगाते समय करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। एहतियात के तौर पर एक घंटे के लिए आपूर्ति बाधित की गई थी।