Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeधनौरा बुजुर्ग के सीवान में लगी आग से दर्जनों किसानों की फसल...

धनौरा बुजुर्ग के सीवान में लगी आग से दर्जनों किसानों की फसल जलकर हुई राख

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाई आग पर काबू , करीब 12 बीघा गेहूं का फसल हुआ स्वाहा

बढ़नी सिद्धार्थनगर। जनपद में गेहूँ की खड़ी फसलों में आग लगकर जलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है।..ताजा मामला विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा बुजुर्ग का है जहां सोमवार की सुबह करीब एक दर्जन किसानों के गेहूँ की लगभग 12 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

गांव निवासी हफीजुल्लाह, वहीदुल्लाह, शिवकुमार, जन्नतुनिशा, मतीउल्लाह, इबादुल्लाह, रामकुमार, कमलावती, कृष्ण कुमार आदि किसानों का कहना है कि गांव के जागरूक लोगों द्वारा आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई लेकिन वह लेट से पहुंची। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया नहीं तो सैकड़ों बीघा फसल जलने से कोई नहीं रोक सकता था। ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों से ब्लॉक स्तर पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी की व्यवस्था किए जाने की मांग करने के साथ ही फसलों की मुआवजा जल्द दिलाये जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular