मट्ठा पीने से दर्जन भर बच्चों की बिगड़ी हालत,सीएचसी में कराया गया भर्ती

0
81
अवधनामा संवाददाता
मवई- अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ियन पुरवा मजरे सैदपुर गांव में मंगलवार को अपरान्ह मट्ठा पीने से लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।बच्चों की हालत बिगड़ने पर तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने बीमार बच्चों का हालचाल लिया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा ने बीमार बच्चों का हालचाल लेने के साथ चिकित्सकों को बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।
सैदपुर चौकी प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि ग्राम गोड़ियन पुरवा निवासी राम विकास के घर में कुछ दिन पहले भैंस ने बच्चा दिया था।बुधवार को उन्होंने अपने तीन बच्चों व मोहल्ले के कई बच्चों को  मट्ठा पीला दिया।इसके बाद सभी बच्चों को उल्टी होने के साथ ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे 112 डायल के सिपाही रविंद्र यादव व विजय पाल शुक्ला ने सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर पहुंचाया।अस्पताल में आयुष(4) पुत्र बृजेश,आयुषी (6) पुत्री बृजेश,गुड़िया(10) पुत्री पचई,नंदिनी(10)पुत्री बुधराम,रंजीत ( 8) पुत्र बुधराम,सर्वजीत (5) पुत्र बुधराम,रेशमा ( 6) पुत्री सुरेश,पल्लवी ( 5) पुत्री सुरेश,सोनी(4) पुत्री सहजराम,कोमल (7) पुत्री राम विकास,दीपक(12) पुत्र राम विकास,दान बहादुर (13) पुत्र राम विकास,सूरज (7) पुत्र राम विकास का उपचार चल रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर के चिकित्सा प्रभारी मदन बरनवाल ने बताया कि उपचार चल रहा है।बच्चों की हालत पहले से अब बेहतर है।सपा नेता तथा पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने इस मामले में बीमार बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here