Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurटूरिस्ट परमिट लेकर दसयों बसें ढो रहीं है सवारियां

टूरिस्ट परमिट लेकर दसयों बसें ढो रहीं है सवारियां

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा से दिल्ली सरपट दौड़ रही बसें सरकार को हो रहा भारी राजस्व का नुकसान विभागीय अधिकारी मौन।

मौदहा हमीरपुर । टूरिस्ट परमिट लेकर हमीरपुर जिले में अनेकों बसें स्थानीय सवारियां ढो रही है। यह सारा खेल परिवहन विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से चल रहा है। टूरिस्ट परमिट वाली इन बसों के खेल के बारे में पुलिस को भी पूरी जानकारी है लेकिन पुलिस कभी इधर ध्यान देती ही नही। यह बसें प्रतिदिन मौदहा से दिल्ली और दिल्ली से मौदहा सरपट दौड़ रही हैं। यह बसें सुमेरपुर में लबे सड़क और मुख्यालय में रोडवेज के करीब पीडबलू कार्यालय के सामनें खड़ी हो कर सवारी बैठाती उतारती हैं जबकि यहां कोई स्टैंड भी नहीं है। बावजूद इसके यह बसें इन स्थानों पर सवारी उठाती हैं।टूरिस्ट परमिट की आड़ में दिल्ली प्रांत से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सवारियों को यहां लाने ले जाने का काम किया जा रहा है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बसों में दिल्ली से बिना बिल के व्यापारियों का सामान भी लाया जाता है जिस से सरकार का नुकसान हो रहा है मजे की बात यह है कि जिन रास्तों से यह बसें गुजरती हैं, उन पर थाना, कोतवाली व पुलिस चौकी भी पड़ती है। हाईवे पर लाहो लश्कर के साथ एआरटीओ से लेकर यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद होते हैं,लेकिन इन बसों पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रहा है, यह बात जगजाहिर है। फीलगुड का अहसास कर विभागीय अधिकारी और वाहन मालिकों की गठजोड़ से चल रही बसों में सवारियों को भूसे की तरह भरकर लाया और ले जाया जा रहा है।
नेशनल टूरिस्ट परमिट का नियम यह है कि वाहन एक जगह से बुक करके सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है।बीच में न कही सवारी ली जा सकती है और न ही उतारी जा सकती है लेकिन मौदहा, सुमेरपुर, हमीरपुर में यह बसे हाईवे के किनारे खडी हो कर सवारी बैठाती हैं जो परिवहन के नियमों का उल्लंघन है। किसी निर्धारित रूट पर फुटकर सवारी बस में बैठाने के लिए स्टेट परमिट का अलग प्रावधान है। लेकिन कागजी प्रक्रिया और टैक्स से बचने के लिए वाहन स्वामी नेशनल टूरिस्ट परमिट लेकर मोटी कमाई कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार टूरिस्ट परमिट लेकर सवारी ढोने वाली बसों से अच्छी खासी वसूली की जाती है।इन बसों की जानकारी परिवहन विभाग के पास है। बसों से वसूली के लिए किसी प्राइवेट व्यक्ति को लगाया गया है, जिसके बारे में पूरा महकमा जानता है। टूरिस्ट परमिट लेकर बसों से सवारी ढोना परमिट शर्तों का उल्लंघन है।अब देखना है नियम कानून की धज्जियाँ धुएं में उड़ाती इन बसों को परिवहन और पुलिस विभाग कब रोक पाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular