अवधनामा संवाददाता
पंचायत में तलाक, खेत बंधक रखकर 57000 रुपए दिया हर्जाना
दो दिन तक बेटे का इंतजार करती रही पिता की लाश
हाटा कोतवाली क्षेत्र के दुबौली गांव का मामला
कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौली में एक विवाहिता ने अपने पति को करीब एक माह पूर्व सुलह समझौता में लिखित तलाक दे कर चली गयी। कुछ ही दिन बाद पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा करा दिया। जैसे ही लड़के के पिता को केस दर्ज होने की सूचना मिली, सदमा बर्दाश्त नही कर पाया और उसे हार्ट अटैक आ गया। परिजन मेडिकल कालेज ले गये जहां उसकी मौत हो गयी।
मनोज गौड़ पुत्र रामनरेश गौड़ की शादी करीब छ: साल पहले आराधना पुत्री रामहरख गौड़ ग्राम व पोस्ट रामपुर सोहरौना, थाना हाटा, कुशीनगर के साथ हुई थी। दोनों में पहले तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि कुछ ही दिनों के बाद आपसी तालमेल खराब होने लगा। विगत 25 जून को आराधना ने पंचायत में लिखित तलाक दे दिया और पंचायत में यह निर्णय हुआ कि दोनों पक्ष अपने सामानों का आदान प्रदान कर ले, और मनोज अराधना को 57000 रुपये नगद देगा। पंचायत में यह भी तय हुआ कि कोई पक्ष किसी भी प्रकार का कानूनी प्रक्रिया नहीं करेगा। रामनरेश खेत बंधक रख नगदी रूपया और सारा सामान भेजवा दिया। जिसका बीडियो भी परिजन द्वारा बनाया गया है। पंचायत अभी एक हफ्ता ही बीता ही था कि अराधना ने अपने पति और एक रिस्तेदार पर मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हाटा कोतवाली में दर्ज करा दिया। जैसे ही इसकी जानकारी मनोज के पिता रामनरेश गौड़ उम्र करीब 60 वर्ष को हुई, सदमा बर्दाश्त नही कर पाया और हार्ट अटैक आ गया। ग्रामीण उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा गये जहां, स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मनोज मुंबई में प्राईवेट कम्पनी में कार्य करता है। विगत दो दिनों से पुत्र के इंतजार में पिता का शव दरवाजे पर पड़ा था। दाह संस्कार भी नहीं हुआ था बुधवार को पुत्र के आने के बाद अंतिम संस्कार हुआ।