दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को उतारा मौत के घाट

0
91

अवधनामा संवाददाता 

लखीमपुर खीरी। दहेज लोभियों ने एक नव विवाहिता को उतारा मौत के घाटए मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मारकर लटका देने का लगाया आरोपएपीड़ित पक्ष ने दी थाना हैदराबाद में तहरीरएकठोर कार्रवाई की मांग कीएनवविवाहिता लन्दनपुर के गॉंव नंगापुर की रहने वाली थी जिसका रोशन नगर गॉंव के निवासी विमलेश कुमार युवक के साथ फरवरी 2022 में शादी हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here