गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र के मिनवा में बीती रात्रि को दरवाजे के सामने स्थित पोखरे पर लघुशंका करने गए अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी से मिनवा निवासी बनारसी प्रजापति पुत्र स्व बहादुर प्रजापति 58 वर्ष के मकान के सामने पोखरा है। बीती रात्रि में अधेड़ को लघुशंका लगा और पोखरे के किनारे गया। पैर फिसलने पर पोखरे में चला गया। और डूबने से मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र जो बाहर रहकर मजदूरी करती है। एक पुत्रवधू मायके में है। जबकि दूसरी बिल्डिंग के मकान में थी। मृतक खपरैल के मकान में रहता था। सुबह अधेड़ की लाश पोखरे में इतराते हुए देखकर स्वजन ने शोर मचाया। और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में एसओ विशाल उपाध्याय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कारवाई की जायेगी।
Also read