Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiखड़ी बस से टकराई डबलडेकर, 8 यात्रियों की मौत, 18 घायलों में...

खड़ी बस से टकराई डबलडेकर, 8 यात्रियों की मौत, 18 घायलों में 11 ट्रामा सेंटर रेफर

अवधनामा संवाददाता

 सभी मृतक व घायल बिहार प्रान्त के निवासी, सीतामढ़ी से जा रहे थे दिल्ली
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भोर में हुआ हादसा, मच गई चीख पुकार
हैदरगढ़ बाराबंकी। सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को द्रवित कर दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी एक बस में तेज रफ्तार दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों ही बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। इस हादसे में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल 18 लोगों में 11 लोगों की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अनाधिकृत ढाबे पर रुकी थी। यहां बस के यात्री नाश्ता कर रहे थे। हालांकि अधिकतर यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी और बस को चीरती हुई निकल गई, बस का बांये साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं । घटना की सूचना पाते ही मौके पर डीएम डा. आदर्श सिंह, एसपी अनुराग वत्स, एएसपी मनोज पांडेय ने पहुंच गये। कर रेस्क्यू के तहत क्रेन की मदद से बसों को हटा कर यातायात शुरू किया गया। मृतकों में शिवधारी सहाय पुत्र मदन सहाय 42 वर्ष मधुबनी बिहार, ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिंदर राय 33 वर्ष ग्राम व पोस्ट लदोरा थाना कल्यानपुर, समस्तीपुर, सिद्ध नारायण झा पुत्र राधाकांत झा 75 वर्ष ग्राम कालापट्टी थाना पुलपरास मधुबनी बिहार, कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय 23 वर्ष ग्राम भीमा मकलेश्वर वार्ड -18 थाना पुपरी सीतामढ़ी बिहार, सुबोध पुत्र विंधेश्वर 22 वर्ष ग्राम बिरौली चौक गाढ़ा सीतामढ़ी बिहार, रामदीन पुत्र विंधेश्वर 17 पता उपर्युक्त सपना पत्नी श्यामदास उम्र 32 वर्ष पुपरी सीतामढ़ी बिहार, आदित्य पुत्र श्यामदास 12 वर्ष पुपरी सीतामढ़ी बिहार हैं। जबकि 18 घायल बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। इनमे मधुबनी जिले के ग्राम खुरौना निवासी इकसारूल 25 पुत्र अनवर , जिला सीतामढ़ी के थाना सुरसंडा के ग्राम मोधकी निवासी विशाल पुत्र राजगिरी पटेल 11 , इसी जिले के हलीम टोला थाना के ग्राम बालमोहन निवासी अंगूरी खातून पत्नी राईन अहमद 22 , थाना पोपड़ी के ग्राम पुंडी बिंदौर के सिलेंद्र कुमार पुत्र श्री चंद्र 15 , गांव हरिहरपुर के प्रशांत कुमार पुत्र संजीत मुखिया 7 , ज्योति कुमारी पुत्री इंदल मुखिया 12 , संजू कुमारी पुत्री संजीत 9 , ग्राम परसौनी के मदन मुखिया पुत्र देवेंद्र मुखिया 31 , मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल 40 , जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम , मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार , माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी , मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल 40 , जिला जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम , मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार , माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी , अनोज 23 , अनमोल 30 इनके साथ कोई नहीं था इसलिए पता नहीं लिखा है । जिला मधुबनी के खुरौना के सद्दाम पुत्र तैय्यब 18 , सीतामढ़ी के जनकपुर रोड पिपरी के श्याम पुत्र श्रीचन्द्र 35 , शुभम पुत्र श्रीचंद्र 20 घायल हुए है। इनमें से 11 लोगों को सीएचसी हैदरगढ़ से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular