नहर में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

0
321

अवधनामा संवाददाता

ऋषि पंचमी पर्व पर स्नान व पूजा पाठ करने परिवार के साथ गए थे दोनों बच्चे

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के गडहिया बसंतपुर गांव की घटना

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के गडहियां बसंतपुर गांव निवासी दो बच्चे गांव के समीप से बह रही नहर में नहाते समय डूब गए। इस घटना को सरेआम होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी गई। दोनों लड़के अपने घर की महिलाओं के साथ ऋषि पंचमी पर्व पर नहर पहुंचकर स्नान एवं पूजा पाठ के लिए गए हुए थे। मौके पर खड्डा एसडीएम आशुतोष, सीओ संदीप वर्मा एवं नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीणों की मदद से नहर में लापता बच्चों की खोजबीन में जुटे हुए थे। देर शाम तक दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन ऋषि पंचमी पर्व होने के कारण स्थानीय गांव में महिलाएं व्रत व उपवास रखती है, और नदी, तालाब, नहर आदि जगहों पर जाकर स्नान आदि करती हैं। इसी पर्व को लेकर स्थानीय थानाक्षेत्र के गडहियां बसंतपुर गांव में रामकृपाल राव एवं रमोद मद्धेशिया के परिवार की महिलाएं जो एकडंगा रेगुलेटर से कौवासार के लिए निकली नहर में स्नान करने गई हुई थी। इसी दौरान नहर के किनारे नहाने के दौरान रामकृपाल राव का 12 वर्षीय इकलौता पुत्र विपिन राव और उसी गांव के रमोद मद्धेशिया का 8 वर्षीय इकलौते पुत्र आर्यन नहर में नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जब तक महिलाएं कुछ कर समझ पातीं, पानी के तेज बहाव में दोनों डूबकर लापता हो गए। महिलाओं के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई और गांव के तैराक व गोताखोर लोग पानी में बच्चों को ढूंढने लगे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर प्रशासनिक अमला भी मौके से पहुंचकर दोनों का शव तलाश कराने में जुट गए। उधर एसडीआरएफ टीम को भी खोजबीन करने के लिए इसकी सूचना दे दी गई। देर शाम तक दोनों बच्चों का शव आर्यन 8 वर्ष व विपिन 12 वर्ष का ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से बरामद हो गया। उधर दोनों बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here