अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी। नगर पंचायत मैलानी द्वारा स्ट्रीट वेण्डरों को परिचय पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र वितरित किए जा रहे है । प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त 127 सम्मान पत्रों को डोर टू डोर वितरित किया जा रहा है सम्मान पत्र वितरण में नगर पंचायत लिपिक इमरान कंप्यूटर ऑपरेटर दिलशाद हुसैन राहुल शर्मा नबी रजा बालक राम आदि मौजूद रहे।