शहर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
बिना हेलमेट, तीन सवारी, सीट बेल्ट और काली फिल्म के खिलाफ हुआ एक्शन
ललितपुर। सड़कों पर वाहनों की जांच करने वाली यातायात पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी घुमाकर बेहताशा होकर भागने लगते हैं, लेकिन वाहन चालक अब ऐसा नहीं करें। यातायात पुलिस वाहन चालकों की सहायक है और सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी तरीके से कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। ये बात आज दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह गाडी से सम्बन्धित कागजातों को पूर्ण कराकर अपने साथ रखें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, तीन सवारी कदापि ना बैठाएं। नशेकी हालत में गाडी ना चलाएं।
यह सभी कारण सड़क दुर्घटना के प्रमुख आधार बन सकते हैं। इसके अलावा यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने तीन सवारी टैक्सी व ई-रिक्शा संचालकों से भी यातायात नियमों का पालन करते हुए क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने का आह्वान किया। तो वही चार पहिया वाहन चालकों से कार के शीशों पर काली – नीली फिल्म ना चढ़वाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि यह गैर कानूनी है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्र के संयुक्त पर्यवेक्षण में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है, जिसमें वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न नवाचारों का भी प्रयोग किया जा रहा है।