MNS Leader Slaps Gaming Zone Employee ठाणे के कल्याण में MNS नेता उल्हास भोईर ने एक गेमिंग जोन के कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। भोईर का आरोप था कि बच्चे स्कूल बंक करके और घर से पैसे चुराकर गेमिंग जोन में खेलने आते हैं। उन्होंने कर्मचारी को चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो गेमिंग जोन को ढहा दिया जाएगा।
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पिछले कुछ दिनों से गलत वजहों को लेकर सुर्खियों में है। मराठी न बोलने पर MNS के कार्यकर्ता सड़कों पर सरेआम गुंडागर्दी करते नजर आते हैं। वहीं, एक बार फिर MNS नेता ने गेमिंग जोन के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन इस बार थप्पड़ मारने की वजह मराठी नहीं थी।
यह मामला मुंबई से 57 किलोमीटर दूर ठाणे के कल्याण का है। यहां एक गेमिंग जोन में कुछ बच्चे स्कूल की ड्रेस में खेल रहे थे। तभी MNS के जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर वहां आ धमके।
घर से पैसे चुराकर आते हैं बच्चे: उल्हास
उल्हास का कहना था कि यह बच्चे माता-पिता के पैसे चुराकर और स्कूल बंक करके गेमिंग जोन में मजे करने आते हैं। ऐसे में उन्होंने एक कर्मचारी को बुलाया और कहा, “यह बच्चे स्कूल की ड्रेस में यहां आते हैं। इसके लिए वो घर से पैसे लेते हैं, लेकिन स्कूल जाने की बजाए यहां आ जाते हैं। क्या यह गलत नहीं है?”
कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
उल्हास की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारी कहता है कि, “अब मैं इसमें क्या कर सकता हूं?” इतना सुनते ही उल्हास का गुस्सा भड़क जाता है और वो कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद वो चिल्लाकर कहते हैं, “इन बच्चों ने अपने घर से 4000 रुपये चुराए हैं। इस पीढ़ि को बर्बाद मत करो।”
गेमिंग जोन को दी चेतावनी
एक बच्चे की तरफ इशारा करते हुए उल्हास ने कहा, ये बच्चा पांचवी कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाता था, लेकिन अब महज 60 प्रतिशत नंबर आते हैं। उल्हास ने कर्मचारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली और आखिरी बार है। अगर दोबारा यह हुआ तो गेमिंग जोन ढहा दिया जाएगा।
पेरेंट्स ने की थी शिकायत
बता दें कि उल्हास भोईर का कहना था कुछ बच्चों के माता-पिता उनके पास शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे घर से पैसा चुराकर स्कूल की बजाए गेमिंग जोन चले जाते हैं। पेरेंट्स की शिकायत पर एक्शन लेते हुए उल्हास फौरन गेमिंग जोन पहुंच गए।