दृष्टिबाधित लोगों को नेत्रदान करना सबसे बड़ा दान: पूर्व सांसद

0
540

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पूर्व सासंद राघव लखन पाल शर्मा ने नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि नेत्रहीन लोगों की सहायता को नेत्रदान करना चाहिए, ताकि उनके जीवन में नयी रोशनी आ सकंे।
पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा आज यहा पुष्पांजलि विहार स्थित एक विधालय में दृष्टि आई फाऊंडेशन एवं बालाजी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से नेत्रदान पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। हम सबको नेत्रदान अवश्य करना चाहिए। हमारे जाने के बाद इन आंखों से कोई और दृष्टिहीन भी इस संसार को देख सकें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि जाने से पहले किसी को दे दो जीवनदान। उन्होंने अपने संबोधन में हाथ उठाकर नेत्रदान का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप सैनी ने भी सभी से नेत्र दान करने के लिए कविता के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष तारस तृप्त जैन ने किया। इस अवसर पर निर्मल आई हॉस्पिटल के संरक्षक आत्म प्रकाश बाबा ने उन सभी आई डोनेट करने वालों 25 व्यक्तियों का आभार जताया और कहा कि आपका यह संकल्प किसी को रोशनी देगा। दृष्टि आई फाउंडेशन के डॉ.अमित सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नारायण शर्मा, रमेश सिंह, सुनील यादव, सुमेश, बंटी, शक्ति यादव, किशन लाल यादव, मुकेश अग्रवाल, शिवकुमार, नरेंद्र, प्रशांत, वासु, गौरव, सतीश, प्रमोद राणा, रणबीर कपूर, मन्नू मल्होत्रा, प्रदीप तिवारी, खुशनसीब आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here