अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जनपद के अस्पतालों में डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की घटना आम है। लेकिन अयोध्या के जिला महिला चिकित्सालय में मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. अस्पाताल में दृश्य कुछ ऐसा था जिसे देखते ही किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं
दरअसल मामला अयोध्या के महिला चिकित्सालय के मजार के पास एक वृद्ध का शव पड़ा था जहां शव को कुत्ते नोच रहे थे । इस हृदयविदारक दृश्य को देख कर अस्पताल में मौजूद लोगों रोंगटे खड़े हो गए लोगों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को इस बात की जानकारी दी लेकिन बहुत देर तक किसी ने सुध नहीं ली और काफी देर तक कुत्ते शव को नोचते रहे। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां महिला अस्पताल परिसर मे बने मजार के सामने एक वृद्ध का शव मिला जिसको घूमन्तु कुत्तों ने जम कर नोचा इतना नोचा कि उसके शरीर का मांस तक काट ले गये। शव कि सूचना पुलिस को होने पर चौकी रिकाबगंज के सिपाही कृष्णा सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर जिला चिकित्सालय कि मार्चरी में रखवाया। दरअसल करीब एक माह पूर्व इसी तरह जिला अस्पताल परिसर में लावारिस वार्ड में भर्ती एक वृद्ध कि मौत हो गयी थी जिसका संज्ञान मंत्रालय ने लिया और अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडल अयोध्या से आख्या मांगी है। वहीं शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय परिसर में भी एक वृद्ध का शव मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग गया। इसमें सबसे बड़ी बात यह हुई कि रात भर वृद्ध परिसर में पड़ा तड़पता रहा परन्तु किसी ने उसकी सुध नहीं लिया और ठंड से उसकी मौत भी हो गयी मौत के बाद उसके शव को वहां घूम रहें आवारा कुत्तों ने खूब काटते रहें जिससे उसके चेहरे से मांस भी निकल लिया। इतनी बेहरहमी से उसके शव कि दुर्दशा हुई जिसका जिम्मेदार कोई और नहीं स्वास्थ्य महकमा ही होगा।