अवधनामा संवाददाता
राहगीर की मदद से नीलगाय के बच्चे की बची जान
राहगीर की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची
बांदा। नीलगाय के बच्चे को सड़क पार कर रहे कुत्तों ने नोच कर किया घायल तो वही सउदिया से लौट रहे राहगीर राजू खान साबदा के द्वारा घायल बच्चे को अपने साथ लाकर बचाई जान साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी पैलानी संजय गुप्ता को दी सूचना
वही क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से एक टीम गठित करके मौके पर भिजवाए जिसमें से वनरक्षक सुशील व रामशरण भैया लाल के द्वारा नीलगाय के बच्चे को वहां से लाकर भाथा नर्सरी में लाकर डॉक्टर को बुलाकर मलहम पट्टी कराकर वहीं नर्सरी में टीम की देखरेख में रख दिए गया है। वही जब पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी संजय गुप्ता से ले गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक नीलगाय के बच्चे को कुछ कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया है तो मौके में टीम भेज कर घायल बच्चे को नर्सरी मांगा लिया गया है और जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक वही नर्सरी में रखा जाएगा।