अवधनामा संवाददाता
सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण वैक्सीनेशन की ली जानकारी
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच औचक निरीक्षण कर सीएचसी स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएचसी प्रभारी ने अस्पताल में सुविधाएं बेहतर बनाने को कई प्रस्ताव सीएमओ के समक्ष रखें।
सीएचसी पहुंचे सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों उपस्थित पाए गए। बाद में उन्होंने इमरजेंसी और वैक्सीनेशन कक्ष का जायजा लिया और अस्पताल में सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था पर सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने असंतोष जताया और स्टाफ को अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को निर्देशित किया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. इंद्राज सिंह ने सीएमओ को अवगत कराया कि महिला अस्पताल में अलग से जनरेटर नहीं है। जिस कारण बिजली गुल होने पर कार्य बाधित हो जाता है। साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम में गंदे पानी की निकासी को लेकर रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगवाने की मांग भी रखी। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को इस संबंध में आश्वासन दिया और बताया कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पीएचसी पर नए चिकित्सकों की तैनाती सरकार द्वारा कर दी जाएगी।