Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजिलाधिकारी के  चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय  के निरीक्षण मे डाक्टर मिले अनुपस्थित 

जिलाधिकारी के  चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय  के निरीक्षण मे डाक्टर मिले अनुपस्थित 

Doctor found absent in inspection of District Magistrate's Medical College / Kovid L-2 Hospital

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर अयोध्या में आने वाले एवं भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट में संचालित स्क्रीनिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एम0के0 पांडेय अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार को को डॉ पांडे से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वहां पर आने वाले नए मरीजों को तत्काल स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार चिकित्सालय में भर्ती कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्क्रीनिंग क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किए गए समस्त चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सीय स्टाफ तथा सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानों का नाम, पद नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची चस्पा पाई गई जिस पर वहां पर आने वाले किसी भी मरीज या उनके तीमारदार किसी भी प्रकार की समस्या होने से तत्काल संबंधित नंबर पर संपर्क कर निदान प्राप्त कर सकता है। इसके उपरांत जिलाधिकारी, एसएसपी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थिति, साफ सफाई, भोजन सहित उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बर्न यूनिट में भर्ती कोविड से संक्रमित मरीजों को कोविड वार्ड में खाली शैय्याओं पर शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात समस्त चिकित्सकों व अन्य चिकित्सीय स्टॉफ की समय से उपस्थित रहकर समस्त मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में आने वाले/भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular