अवधनामा संवाददाता
आम जन मानस में जन जागरूकता हेतु सारथी वाहन हुआ रवाना
सोनभद्र। बुद्धवार को राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद व ब्लॉक स्तर पर परिवार नियोजन-महिला एवं पुरुष नसबंदी हेतु आम जन मानस में जन जागरूकता हेतु सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार ने बताया कि सारथी वाहन का मुख्य उद्देश्य आम जन मानस को परिवार नियोजन से होने वाले लाभ के विषय में जागरूक करना है, एवं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गर्भ निरोधक साधनों जैसे-कंडोम कॉपर-टी, छाया, माला- एन के सही समय पर उपयोग कर अपने परिवार को सीमित एवं खुशहाल बना सकते है। परिवार नियोजन के सभी साधन सरकारी स्वस्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। प्रत्येक ब्लॉक में 3-3 सारथी वाहन चार दिनों तक चलाकर लोगों को परिवार नियोजन के महत्त्व के विषय में जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० गिरधारी लाल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एस० के० वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिपुंजय श्रीवास्तव प्रयाग सिंह आलोक मिश्रा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही पर डॉ० शुभम त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मा पर डॉ० मुन्ना प्रसाद, अधीक्षक द्वारा सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।