सर्दियां शुरू होते ही आपको भी होती हैं ये दिक्कतें, बिल्कुल न करें इग्नोर- तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

0
16

ठंड बढ़ते ही कई लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती हैं। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उनके लिए सर्दियों में खुद को सेहतमंद रखना काफी बड़ी चुनौती होती है। क्योंकि सर्दियों के सीजन में बुखार से निपटना तो आसान है लेकिन बाकी समस्याओं से पार पाना कई बार बड़ा मुश्किल हो जाता है।

सर्दियों का मौसम किसी के लिए राहत है तो कई लोगों के लिए यह मौसम आफत बन जाता है। दरअसल उन्हें इस कद्र परेशानियां होने लगती हैं कि ठंड का पूरा सीजन उनका बैचेनी में ही गुजर जाता है। ऐसे में कई लोग सर्दियों में होने वाली दिक्कतों को इग्नोर कर देते हैं जबकि ऐसा करना बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसे में यह जानना अहम है कि सर्दियों में होने वाली बीमारियां आपको कुछ बड़ा इशारा तो नहीं कर रही हैं। 

सर्दियों के मौसम में कई लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यहां कुछ आम समस्याएं हैं जो सर्दियों में हो सकती हैं और जिनका अनदेखा नहीं करना चाहिए।

ठंड का ज्यादा लगना और खांसी होना

सर्दी और खांसी सर्दियों में होने वाली आम समस्याएं हैं। यदि आपको लगातार सर्दी और खांसी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कई बार आपकी खांसी आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। सर्दियों में कई बार ड्राई खांसी भी शुरू हो जाती है जो बड़ी एलर्जी का कारण बन सकती है।

जुकाम और साइनसाइटिस

जुकाम और साइनसाइटिस सर्दियों में बढ़ जाती है। लोगों को लगता है कि यह एक आम समस्या है लेकिन यह काफी खतरनाक हो सकता है। क्योंकि सर्दियों साइनस की प्रॉब्लम को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। इसके इलाज के लिए आपको स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए।

अस्थमा और ब्रोंकाइटिस

कई लोग अस्थमा और ब्रोंकाइटिस को सर्दियों में होने वाली आम समस्याएं समझते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें यह बड़ी समस्याएं हैं। खासकर अस्थमा की प्रॉब्लम का सर्दियों में बढ़ जाना नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में यह ध्यान रखना चाहिए कि आप पहले ही स्टेज में इन बीमारियों का इलाज करा लें।

सीने में लगातार दर्द होना

सीने के दर्द को लोग नजरअंदाज कर देते हैं। सीने के दर्द को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए। खासकर ठंड के मौसम में लोगों को लगता है कि हवा लगने के कारण सीने में दर्द हो रहा है। कई बार सर्दियों में यह प्रॉब्लम बड़ी हो सकती है। हो सकता है कि यह किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही हो। बता दें कि सर्दियों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। यदि आपको मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here