उद्योगपति बोलें- न चलाएं कोई अभियान रतन टाटा को भारत रत्न देने की उठी मांग

0
129

भारतीय उद्योगपति, दानदाता और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को (Ratan Tata ) भारत रत्न  (Bharat Ratna ) दिलाने के लिए सोशल मीडिया (social media)  पर एक अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर अब उद्योगपति ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मैं लोगों की भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन ऐसे अभियानों को बंद कर दिया जाना चाहिए। बता दें कि ट्विटर पर एक तबका टाटा  (Tata) को भारत रत्न (Bharat Ratna )  देने की पुरजोर मांग कर रहा है। सोशल मीडिया (social media)  पर इसके लिए बाकायदा एक अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान को बंद करने की अपील करते हुए टाटा  (Tata) ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया (social media)  पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत की उन्नति व समृद्धि में योगदान कर पाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’

बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata )  को भारत रत्न  (Bharat Ratna ) देने की मांग ट्विटर पर तब शुरू हुई जब मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra)  ने रतन टाटा (Ratan Tata)  को भारत रत्न (Bharat Ratna ) दिए जाने की मांग से संबंधित ट्वीट किया था। डॉ. बिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा था, रतन टाटा (Ratan Tata)  का मानना है कि आज के उद्यमियों की पीढ़ी भारत (India) को अगले स्तर पर ले जा सकती है। भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata)  को हम भारत रत्न (Bharat Ratna )  दिए जाने की मांग करते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़िए और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट कीजिए। इसके बाद ट्विटर पर रतन टाटा (Ratan Tata)  और भारत रत्न (BharatRatnaForRatanTata)  हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here