श्रद्धा के साथ मनायें त्योहार,किसी की भावना को आहत न करें :  एसडीएम

0
104

 

अवधनामा संवाददाता

मवई थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
मवई- अयोध्या।  आगामी दुर्गा पूजा,दशहरा, बारावफात पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना मवई में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एस डी एम स्वप्निल यादव ने कहा कि आने वाले पर्व को सभी लोग आस्था के साथ मनायें लेकिन ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना आहत हो। उप जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को परम्परगत तरीके से मनायें बगैर अनुमति के नई प्रतिमा स्थापित नही करने दी जायेगी।उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते समय ध्यान रखें कि रास्ते का आवागमन बाधित न हो।यदि पूर्व में हो रहा तो इस बार आपस मे बैठकर समझ लें रास्ते को बाधित न करें ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में लिप्त न हो,अनुशासन में रहकर कार्य करें।असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार लोग पहले से चिन्हित कर लें।इससे क्षेत्र का नाम खराब होता है।सी ओ  रूदौली संदीप कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को ले जाते समय अश्लील गानों का प्रयोग न करें।प्रतिमाओं को समय से विसर्जन करें।ध्वनि यंत्रों का प्रयोग धीमी गति से करें।अपनी पूजा पाठ को विधि विधान से करें किसी की भावना को आहत न करें।सी ओ ने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि क्या शराब पीकर पूजा करना चाहिये ? क्या शराब पीकर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करना चाहिये ?इस पर उपस्थित लोगों का कहना था नही।इस पर सी ओ संदीप कुमार ने लोगों से कहा कि फिर सभी लोग मिल कर ऐसे व्यक्तियों को समझायें और जागरूक करें।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक आर सी यादव,बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,सैदपुर चौकी इंचार्ज सतीश चंद,प्रदीप कुमार यादव,उप निरीक्षक गुलाम रसूल,वीरेंद्र सिंह,कामाख्या देवी चौकी इंचार्ज आशीष सिंह,ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,शेर बहादुर सिंह,ग्राम प्रधान कसारी महमूद अली, पूर्व प्रधान कल्लन खाँ, सगीर खाँ, आदिनाथ मिश्रा, बब्बन सिंह,मास्टर कलीम अहमद,ग्राम प्रधान मीरमऊ परवेज हुसैन उर्फ लाल बाबू,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद,पमानन्द शुक्ला, संजय दास,चन्द्र कुमार कौशल,शारिक खाँ, पूर्व प्रधान राम बहादुर यादव, ग्राम प्रधान पिंटू वर्मा,ग्राम प्रधान राम बरन, आदि लोग उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here