डीएम का ताबड़तोड़ दौरा, निरीक्षण संग मतदान तैयारियों का लिया जायजा

0
554

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रशासन ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुँचकर पोस्टल बैलेट मतदान और ईडीसी फॉर्म सम्बन्धी जानकारी ली।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण सम्बन्धी विषय पर बातचीत की और कहा कि सभी मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें किसी को कोई डाउट हो तो प्रशिक्षकों को बताए, जिससे उनकी समस्याओं का निदान हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार को नवीन मंडी स्थल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी, एसडीएम नवाबगंज विजय त्रिवेदी, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा नवाबगंज के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में बने मतदान केंद्र 336, 337, 338, 339 का निरीक्षण किया और बीएलओ द्वारा वितरित की जा रही मतदाता पर्चियों के वितरण सम्बंधी जानकारी ली। कहा कि निर्वाचन के काम में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी । इसलिये किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचने के लिये सभी बीएलओ मतदाताओं के घर घर जाकर शतप्रतिशत मतदाता पर्चियों के वितरण का कार्य समय से पूरा करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here