गरजते बादलों,कड़कती बिजली एवं बारिश की फुहारों के बीच डीएम का निरीक्षण

0
183

 

अवधनामा संवाददाता

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा जनपद के विकास खंड जसपुरा के तीन ग्राम पंचायतों गड़रिया अमारा व पड़ोहरा से प्रभावित होने वाली जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के पुनः जीवित किए जाने के संबंध में कार्य का निरीक्षण किया जनपद हमीरपुर की सीमा में पड़ने वाले ग्राम कैथी से लेकर जनपद बांदा के ग्राम गडरिया में बरसात पानी के बीच में सभी अधिकारियों के साथ करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बांदा उपयुक्त मनरेगा उप जिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा खंड विकास अधिकारी जसपुरा सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित ग्राम प्रधान गडरिया मौके पर रहे। जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव राजकुमार को निर्देशित किया कि ग्रामीणों से श्रमदान का सहयोग लेकर मनरेगा से मजदूरी लगाकर तत्काल जीवनदायिनी चंद्रावल नदी की खुदाई करें। चंद्रावल नदी को पुणे जीवित किए जाने का कार्य पूर्ण किया जाए नदी की लंबाई लगभग 9 मीटर है। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान गडरिया के साथ निरीक्षण एवं अवशेष कार्यों को १५ जून तक पूरा करने निर्देश दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here